PALI SIROHI ONLINE
बाली।बाली उपखंड के बेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की लागत से नवनिर्मित जनरल वार्ड का उद्धघाटन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया इस दौरान विशेष अतिथि प्रधान पानरी देवी सामता राम गरासिया उप प्रधान महावीर सिंह चौहान जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा सरपंच भागीरथ मीणा पंचायत समिति सदस्य कन्याकुमारी गरासिया व पूर्व प्रधान कपूराराम बेडा पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह बेड़ा रतन सिंह बेड़ा उगम सिंह कुमटिया हीराराम घांची गोर्धन कुमावत महेंद्र सिंह बेड़ा वार्ड पंच कैलाश छिपा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सुमेर सिंह राव नर्सिंग अधिकारी नरेश जोशी दिनेश मालवीय लेखा अधिकारी भरत सुथार नरपत सोलंकी मदन धवल संदीप गर्ग प्रकाश गर्ग शान्ता परिहार अनीता विश्नोई जनक भान सिंह राठौड़ सहीराम चौधरी ललित कुमार जितेंद्र वैष्णव डूंगर दास व विभिन्न जनप्रतिनिधि आशा नर्सिंग कर्मी चिकित्सक कार्मिक विभिन्न चिकित्सक ग्रामीण भी रहे मौजूद
इस दौरान बेड़ा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सुमेर सिंह राव ने सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने नवनिर्मित जनरल वार्ड का अवलोकन कर उद्धघाटन किया उद्धघाटन के दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जनरल वार्ड के निर्माण की सराहना करते हुए राजस्थान सरकार की चिकित्सा योजना मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती माता बहनों की निशुल्क सोनोग्राफी जांच व मातृ शिशु स्वास्थ्य जांच व आयुष्मान कार्ड के उपयोग की जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड में राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को जुड़ने के लिए मौजूद लोगों को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने फायदे बताते हुए ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही सरकार द्वारा नि:शुल्क दवाइयां एवं प्रसव की तीनों जांच सरकारी चिकित्सालय में नि:शुल्क प्रसव सेवा एवं स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से लोगों को जानकारी दी इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने नवीन जनरल वार्ड को लेकर नवीन जनरल वार्ड में स्वच्छता को लेकर मौजूद अधिकारियों को स्वच्छता का ख्याल रखना जनरल वार्ड में आने वाले मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ,साथ ही बेडा राजकीय चिकित्सालय को बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं मैं होने वाले घायलों व क्षेत्र के मरीजों के लिए बेहतर प्रबंध युक्त सुविधा देने को लेकर बेडा चिकित्सालय की सराहना भी की । वाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने स्पष्ट तौर से आम जनता को कहा कि किसी भी राजकीय चिकित्सालयो में बाहर से दवाई लाने की बजाय सरकारी चिकित्सालय से ही नि;शुल्क दवाई प्राप्त करें अगर किसी प्रकार की दवाई प्राप्त करने में परेशानी आती हो तो किसी भी वक्त मुझे फोन द्वारा संपर्क करें
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सुमेर सिंह राव ने अपने संबोधन में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने चिकित्सालय की ओपीडी निशुल्क दवाई व्यवस्था निशुल्क जांच प्रसूता को दिए जाने वाला अल्पाहार व गर्भवती महिलाओं के प्रसव सहित विभिन्न चिकित्सा योजना की जानकारी से अवगत करवाया..