PALI SIROHI ONLINE
बेडा विघालय में 39 छात्राओं को साइकिल वितरण
बाली। निकटवर्ती बेडा ग्राम की महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में 39 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई।
स्थानीय महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, बेडा की होनहार छात्राओ को राज्य सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली निःशुल्क साइकिलों का वितरण बाली उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, पूर्व सरपंच सरपंच अर्जुन सिह चौहान बेडा, कॉ ऑपरेटिव सोसायटी बेडा अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, सेवानिवृत्त अध्यापक भंवर सिह पंवार, महेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह भाटी एवं सोनाराम मीणा व. अध्यापक एवं अन्य स्टॉफ गण उपस्थित में वितरण की गई।