
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व ब्लड प्रेशर दिवस पर एक जागरूकता रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुमेर सिंह राव ने की।
इस अवसर पर तख्तियां लगाकर एक जागरूकता रैली निकाली गई, इस कार्यक्रम मे डॉक्टर मनीष शर्मा, नरेश जोशी, साही राम, विकास कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह राठौड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ सदस्य सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
डॉ. सुमेर सिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ब्लड प्रेशर के बारे में जागरूक करना और इसके प्रबंधन के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि नींद, योगा, खान-पान और दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन करके इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।



