PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा चिकित्सालय में विशाल नसबंदी ऑपरेशन शिविर में 26 ऑपरेशन हुए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ा में नसबंदी ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 26 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन हुआ
पाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकाश मारवाल, बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में सफल शिविर सम्पन्न हुआ,
बाली पीएमओ डॉ.भरत टेलर मय टीम द्वारा आदिवासी क्षेत्र से आईं महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया
सेक्टर बेड़ा नाना चामुंडेरी, काकराडी, भीमाणा, बीजापुर, सेवाड़ी से आए लाभार्थियों को चिकित्सा टीम ने प्रचार प्रसार कर महिलाओं को नसबंदी हेतु प्रेरित किया।
शिविर प्रभारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सुमेर सिंह राव (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) ने जानकारी दी कि शिविर को सफल बनाने में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नरपत लाल सोलंकी मदन लाल धवल संदीप गर्ग ,शांता परिहार, व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो सहित सभी एनओ एएनएम आशा टीम का प्रेरित केस में योगदान रहा

