PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में सड़क पर मृत अवस्था में भालू मिला। राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को कब्जे में लिया। भीम थाना सर्कल के नंदावट हाईवे पर कालेज के पास सड़क पर मृत अवस्था में भालू मिला। वन विभाग भीम के रेंजर जसराज पारीक मय टीम लेकर मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। सड़क पर खून के निशान पड़े थे व भालू भी लहू-लुहान हालत में मिला। प्रथम दृष्ट्या सड़क पार करते समय या सड़क पर टहलते समय भालू को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे भालू की मौके पर ही मौत हो गई।
राजसमंद के कुंभलगढ, भीम व देवगढ क्षेत्र में भालुओं की अच्छी संख्या है। ऐसे में भालू की मोत को लेकर वन्य जीव प्रेमियों में निराशा देखने को मिली। वन विभाग ने भालू के शव को कार्यालय पहुंचा कर उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने पर करीब तीन साल की उम्र के नर भालू का पोस्टमॉर्टम करा रेंज कार्यालय में अंतिम संस्कार कर दिया गया।