
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
मध्य रात्रि बायतु से बाड़मेर हाईवे पर चलती कार मे लगी आग को तखतगढ दमकल कर्मियों ने पाया काबू
तखतगढ़ नगर पालिका के दमकल कर्मी 11 दिनों से बाड़मेर के बायतु उपखंड मुख्यालय पर दे रहे सेवा
तखतगढ 18 मई;(खीमाराम मेवाडा) भारत-पाकिस्तान के बीच सिंदूर ऑपरेशन के बाद चल रहे तनाव को लेकर जिला प्रशासन के निदेशोनुसार तखतगढ़ नगर पालिका के दमकल कर्मी 11 दिनों से बाड़मेर के बायतु उपखंड मुख्यालय पर सेवा दे रहे है। तखतगढ़ नगर पालिका के फायरमैन जोतेश मीणा व प्रकाश मीणा और चालक छगन मीणा ने शनिवार रात्रि 11 बजे बायतु से बाड़मेर हाईवे पर चलती कार में अज्ञात कारणो से आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे आग की लपटो में घिरी जलती हुई कार को बड़ी मस्ताकत के बाद आग पर काबू पाया
जब तक कर पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। फायरमैन मैन ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सिंदूर ऑपरेशन के बाद चल रहे तनाव को लेकर जिला प्रशासन के निदेशोनुसार 8 मई को तखतगढ का दमकल वाहन लेकर बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड मुख्यालय पर ब्यूटी लगा रखी है। बीती रात्रि को 11:00 बजे करीबन बायतु से बाड़मेर हाईवे से जा रही एक कार में अज्ञात कारणो से आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक का जलकर राख हो चुकी थी।


