PALI SIROHI ONLINE
बयाना-मोबाइल पर ज्यादा बात करने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी। युवक ने लव मैरिज की थी। मामला भरतपुर के रुदावल इलाके में गांव ब्रह्मबाद का रविवार सुबह 11 बजे का है।
एएसआई भरत राम ने बताया- सुबह नरेंद्र (34) और उसकी पत्नी रेणु (30) के बीच मोबाइल पर ज्यादा बात करने को लेकर झगड़ा हो गया। पति को शक था कि उसकी पत्नी का अपने जीजा से अफेयर है। झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल भी तोड़ दिए। गुस्से में नरेंद्र ने पत्नी के सिर को बेड के कोने पर दे मारा।
महिला को जेठ टीकम ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। आरोपी पति नरेंद्र को हॉस्पिटल से ही कस्टडी में लिया गया है। और उसी से मोबाइल पर ज्यादा बात करती है।
पुलिस ने बताया- फरीदाबाद (हरियाणा) के रामनगर में रहने वाले महिला के पीहर वालों को सूचना दी गई है। उनके आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी।
कोर्ट मैरिज की थी
एएसआई ने बताया- नरेंद्र और रेणु ने करीब पांच साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। नरेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी अधिकतर समय पीहर में रहती थी। उसने दो बार जबरन अबॉर्शन भी कराया था।
पहली पत्नी की सात साल पहले हो चुकी मौत नरेंद्र की पहली पत्नी गीता निवासी डीग की सात साल पहले मौत हो गई थी। पहली पत्नी से एक बेटा पीयूष (8) है। पहली पत्नी की मौत के बाद काम करने के लिए नरेंद्र हरियाणा गया था। वहीं रेणु से पहचान हुई थी।