PALI SIROHI ONLINE
बावरी समाज की बैठक में नशा मुक्ति व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया । ( चौथाराम मीणा ) कीरवा 20 जनवरी । गांव में मामाजी महाराज मन्दिर परिसर में स्थित बावरी समाज की धर्मशाला में बावरी समाज भीमरी पट्टी की बैठक आयोजित हुई । जिसमे समाजबंधुओं ने नवनिर्मित धर्मशाला का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित करने व समाज में नशा मुक्ति व शिक्षा को बढ़ावा देने सहित विकास कार्य और समाज सुधार पर चर्चा कि गई । शेषाराम बावरी गुडा एन्दला व किसनाराम चांचोडी ने बताया कि कीरवा मामाजी महाराज मन्दिर परिसर में समाज की ओर नवनिर्मित धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा होने पर उसका उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करने पर समाजबघुओ चर्चा कि गई ।

