PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
*बसंत गांव में हुआ रक्तदान शिविर समपन्न माताओं बहनों ने लिया रक्तदान मैं बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा…..*
*सुमेरपुर तहसील के बसंत में पाकीपोल नवयुवक मंडल, बसंत और श्री खेतेश्वर रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 6 माताओं बहनों सहित 26 लोगो ने रक्तदान किया आयोजनकत्ताओं ने रक्तदाताओं का पुष्यहार एवं साफा पहनाकर बहुमान किया साथ ही प्रमाण पत्र दिया
अर्जुनसिंह बाबागांव, चंदनसिंह, प्रकाशसिंह बसंत, अर्जुनसिंह, महेंद्रसिंह नारायणसिंह,विक्रमसिंह, रमेशसिंह, कपिलसिंह, लीलाकुंवर, संजनाकुंवर आदि ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया शिविर संयोजक प्रकाशसिंह पराखिया ने बताया की छोटे छोटे गावों में रक्तदान शिविर लगाने से लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता आती है,पहली बार कोई भी रक्तदाता अपने मित्रो के साथ उत्साह के साथ बिना डरे रक्तदान करता है फिर वही रक्तदाता नियमित रक्तदाता बनता है और समाज और राष्ट्र के लिए रक्तदान करता है बंसत गांव मैं रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया*