PALI SIROHI ONLINE
करनवा ग्राम में 78 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री 1008 सनातन गिरिजी महाराज के हाथो श्री विश्वकर्मा मंदिर बारवा पर तिरंगा फहराया गया। भारत की गौरव गाथा को व भारत को स्वतंत्रता दिलाने में उन सभी देशभक्तों की शहीदी को याद किया गया।
इस दौरान भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सुथार करनवा ने सभी से निवेदन किया कि 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा फहराने के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान के साथ वापस रखा जाए, कही भी ध्वज का अपमान नहीं हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान रतन भाई सेवाड़ी, दीपाराम मांडल, भूराराम मांडल, प्रताप जी लुणावा , बाबूलाल करनवा, चंपालाल, तेजाराम, गोविंद, रामलाल आदि बहुत से लोग शामिल थे।