PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजपुरोहित समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी संत स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज की 100 वीं जन्म जंयति पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम श्री आत्मधाम गुरु मंदिर, बारवा में मनाये जायेगें श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर आत्मानंदजी महाराज का 100 वां जन्मोत्सव सम्पूर्ण भारत सहित गुरु मंदिर बारवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
6 सितम्बर शाम को युवाओं द्वारा विशाल मशाल यात्रा का आयोजन होगा वहीं 7 सितम्बर को प्रातः गांव नोहरे से 101 कन्याओं द्वारा पुरे गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जो श्री आत्मधाम गुरूमंदिर पर सम्पन्न होगी इस दौरान भव्य रोशनी से मंदिरों की सजावट की जायेगी
दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महाआरती,आमसभा एवं महाप्रसादी के लाभार्थी अर्जुनसिंह पुत्र चुतर्भुजसिंह गुन्देशा परिवार बारवा होगे ।
धार्मिक कार्यक्रम श्री आत्मधाम सेवा समिति की सम्पूर्ण कार्यकारीणी एवं समस्त गांववासियों सहित समस्त राजपुरोहित समाज कार्यक्रम को सफल बनाने में जूटे हुए हैं वही प्रवासी बन्धु श्री आत्मधाम गुरुमंदिर बारवा आने शुरू हो गये है