PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में सरसों से भरा ट्रक नेशनल हाईवे-68 पर पलट गया। चपेट में आने से तीन ऊंटों की मौत हो गई। ऊंच अचानक बीच रास्ते पर आ गए थे। इससे ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और ऊंटों को चपेट में लेते हुए पलट गया।
हादसे के बाद सरसों की बोरियां रोड पर बिखर गईं। हादसे में तीनों ऊंटों की मौत हो गई। इसके बाद जमा लग गया। घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के निंबासर गांव में गुरुवार सुबह हुई। जानकारी मिलने पर एनएचआई की टीम पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रैफिक सुचारु कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया- गुरुवार को नेशनल हाईवे 68 पर शिव से बाड़मेर की तरफ सरसों की बोरियों से भरा ट्रक जा रहा था। सुबह 7 बजे शिव से दो किलोमीटर दूर निंबासर गांव के पास हाईवे पर अचानक ऊंट आ गए।
ट्रक ऊंटों को टक्कर मारता हुआ बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि उस समय सामने और पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। इससे बड़ा हादसा टला गया। ट्रक पलटने के साथ सरसों की बोरियां हाईवे पर बिखर गई।
ड्राइवर ट्रक ने अंदर फंस गया। आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एनएचआई और शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
शिव थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामाकिशन ने बताया कि अचानक ऊंट आ जाने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक ड्राइवर सतार खान पुत्र सुमार खान निवासी रावड़ी चक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं आई है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
क्रेन से हटवाए मृत ऊंट और ट्रक
हाईवे पर मृत पड़े ऊंटों और ट्रक को खड़ा करवाने के लिए हाइड्रा क्रेन को बुलाया गया। पहले मृत ऊंटों को हाइवे से हटवाया गया। इसके बाद क्रेन से ट्रक को खड़ा किया गया। वहीं सरसों की बोरियों को अन्य ट्रक में भरवाया गया है।