PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-जोधपुर से बाड़मेर आ रही ऋषिकेश ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थानान्तर्गत कवास रेलवे स्टेशन के पास बीती रात की है। जानकारी मिलने पर जीआरपी और नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को करीब 8 बजे ऋषिकेश ट्रेन जोधपुर होते हुए बाड़मेर की तरफ आ रही थी। कवास रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन पायलट ने ट्रेन को रोका। लोगों की भीड़ जमा हो गई। कवास स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने नागाणा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उसके पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान सुरेश कुमार पुत्र घेवरराम निवासी कुमारों बास शेरगढ़ जोधपुर के रूप में हुई है।
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया युवक सुरेश कुमार पुत्र घेवरराम अपने गांव शेरगढ़ से रिश्तेदारी में कवास आया हुआ था। मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं, घटना स्थल क्षेत्राधिकार जीआरपी का होने के कारण उनको सूचित किया। उनके की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।