PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में महिलाएं, बच्चे सहित परिवार के 30 जने सामाजिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव ट्रेक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में ट्रेक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब बच्चें समेत 10 से 12 लोग घायल हो गए। सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना जिले के नागाणा थाने के हुड्डों की ढाणी गांव के पास दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल लेकर आए। घायल बच्चे, महिलाएं सहित 8 जनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां पर एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वही एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार हुड्डों की ढाणी गांव निवासी एक ही परिवार के 30-35 जने पड़ोसी गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सामाजिक प्रोग्राम में जाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इससे ट्रॉली में बैठे लोग नीचे दब गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे सवारों को बाहर निकाला।
14 साल की बच्ची ने दम तोड़ा
हादसे में 8 गंभीर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल भेजा गया है। वहां पर एक 14 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं महिलाएं सहित 6 जनों को हॉस्पिटल में भर्ती किया है। इनकी हालात नॉर्मल बताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
पीएमओ डॉ. बीलएल मंसूरिया ने बताया- हुड्डों की ढाणी के पास हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां 8 घायलों का इलाज शुरू किया। लेकिन एक 13 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज जारी है।