PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बहला-फुसलाकर घर बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने वाले आरोपी को बालोतरा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को करीब डेढ़ माह बाद गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट में आभूषण छीनने के बाद उसे जातिगत शब्दों से अपमानित करने की बात लिखी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 18 जुलाई को पुलिस थाना जसोल में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि आरोपी नरपत पुत्र बींजाराम निवासी लोहिड़ी ने पीड़िता को काम के बहाने अपने घर पर बुलाया। उसको चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। आभूषण लेकर जातिगत शब्दों से अपमानित कर घर से बाहर निकाल दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। मामला एससी-एसटी का होने के कारण जांच बालोतरा डीएसपी की ओर से की गई। पुलिस टीम ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ उसके बयान दर्ज करवाए गए। आरोपी की तलाश शुरू की गई।
डीएसपी मनीषा गुर्जर ने बताया- जांच-पड़ताल शुरू करने के साथ आरोपी की तलाश की गई। तकनीकी व सूचना के आधार पर आरोपी को नरपतराम पुत्र बींजाराम निवासी लोहड़ी सिणधरी को डिटेन कर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से जांच की जा रही है। कार्रवाई में डीएसपी ऑफिस के एएसआई रायचंदराम, जसोल थाने के कांस्टेबल प्रेमदान, मोहनलाल शामिल रहे।