PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले के बॉर्डर के ग्रामीण इलाकों में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गडरारोड पंचायत समिति के खलीफा की बावड़ी के गांव पाबूसरी में जंगली सूअर ने बकरियों के ग्वाले और दो किसानों को काट दिया। इससे तीन जने घायल हो गए।
तीनों को गडरा रोड हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल हो बाड़मेर रेफर कर दिया गया। फिलहाल वहां पर इलाज चल रहा है।
पाबूसरी गांव निवासी अली खान ने बताया- मुनीर पुत्र सुमार खान बकरियां चरा रहा था और उसके साथी सलीम पुत्र आदम खान खेत में काम कर रहे थे। आराम करने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक जंगली सुअरों ने हमला कर दिया। तीनों युवकों को काट लिया।
इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण ट्रैक्टर गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। प्राइवेट गाड़ी से घायलों को गडरा रोड हॉस्पिटल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद मुनीर को बाड़मेर रेफर कर दिया गया। हमारे गांव में 15-20 दिनों से जंगली सुअर कभी बकरियों, कभी भेड़ों को काट कर चला जाता है।
सीमांत इलाके में बीते 5 सालों से लगातार सुअर के झुंड बढ़ रहे हैं। इससे खेती को नुकसान हो रहा है। गडरारोड इलाके के तामलोर, त्रिमोही, जुमा फकीर की बस्ती, बांडासर, उतरवा, पनेला, पाबूसरी समेत बॉर्डर के इलाका होने से दिन में यह कई पर छुप जाते हैं।
रात के समय में फसलों को खराब करते हैं। कुछ दिन पहले बांडासर गांव में 15 बकरियों पर हमला किया था, जिससे 8 बकरियां मर गई थी।