PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में 16 साल की स्कूली छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। लड़की घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके के भूरटिया रेलवे क्रासिंग के पास की है।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार माडपुरा बरवाला गांव निवासी छात्रा सोमवार सुबह कवास स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे भूरटिया रेलवे क्रॉसिग के आगे कूदकर उसने सुसाइड कर लिया।
पायलट ने ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
नागाणा थानाधिकारी एएसआई सांवलाराम ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। लड़की का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। लड़की माडपुरा बरवाला गांव से 3 किलोमीटर दूर पटरी पार करके रोजाना स्कूल जाती थी।