PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में स्विफ्ट कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई। उनके शव कार में फंस गए।
ग्रामीणों ने कार के पुर्जों को काटा और खींचकर दूर किया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसा सदर थाना इलाके में कुर्जा फांटे के पास हुआ।
कार में बुरी तरह फंस गए थे शव
एएसपी जसाराम बोस ने बताया- दीपाराम (26) पुत्र सोनाराम निवासी मुकरासर सोडियार और गोसाई (24) पुत्र गुमानाराम निवासी बाछड़ाऊ धोरीमन्ना स्विफ्ट कार लेकर बाड़मेर शहर से अपने गांव जा रहे थे। नेशनल हाईवे-68 (जैसलमेर से प्रांतिज, गुजरात) पर कुर्जा फांटे के पास शाम करीब 6.30 बजे कार की सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे दोनों युवक बुरी तरह से उसमें फंस गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी मदनसिंह, सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे।
30 मिनट की मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव स्थानीय लोगों ने बताया- कार बुरी तरह से पिचक गई और शव अंदर फंसे थे। कार के पुर्जों को काटकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को बाड़मेर अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और डंपर के फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बाड़मेर शहर से दोनों के गांव की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। बाड़मेर से निकलते ही कुछ दूरी पर कार की भिड़ंत हो गई थी। दीपाराम गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था और उसकी 3 साल की एक बेटी है। वहीं गोसाई राम बाड़मेर के पास बाछड़ाऊ गांव में नेशनल हाईवे-68 पर होटल चलाता था।