PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले में अल्टो कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए।
लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको जोधपुर रेफर कर दिया। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ।
सिणधरी से गांव लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से सामान लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान मेगा हाईवे पर गुजरात की तरफ से आ रही बोलेरो की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ही वाहनों में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अल्टो कार सवार अशोक कुमार सोनी, उनके बेटे, पुत्र वधू और पोता-पोती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 8 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
एसपी हरिशंकर ने बताया- हादसे की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
(*कुछ देर में खबर अपडेट की जाएगी)


