PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-देव झूलनी एकादशी पर आज बाड़मेर सहित प्रदेश भर में राजस्थान जल महोत्सव मनाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण अमृत सरोवर जालीपा तालाब पर जिला स्तरीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आए तिथियों को तिलक, कुमकुम लगाकर की गई। इसके बाद जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी ने मत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करके की। वहीं, अधिकारियों और वहां पर मौजूद लोगों ने शपथ ली कि तालाब, नदी को दूषित नहीं करने के साथ जल संरक्षण में भागीदारी निभाएंगे।
सीईओ ने बताया- राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिलेवार के 32 अमृत सरोवर तालाबों का चयन कर जल महोत्सव कार्यक्रम जिले भर में मनाया गया है साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर जल स्रोतों का पूजन किया गया है।
दरअसल, प्रदेश में इस बार मानसूनी बारिश से जलाशयों में जल की अच्छी आवक हुई है। इससे सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ चहुमुखी विकास होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को जल झूलनी एकादशी के पर्व पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 के रूप में मनाया जा जा रहा है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक व ग्राम स्तर तक जल महोत्सव प्रोग्रामों का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय प्रोग्राम अमृत सरोवर जालीपा तालाब पर किया गया। वहां पर आए अतिथियों को साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं जिला कलेक्टर टीना डाबी को शॉल ओढ़ाई। तालाब पर जाकर मत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। इस दौरान वहां पर मौजूद अधिकारियों और ग्रामीण सहित महिलाओं को जल संरक्षण और पानी प्रदूषित नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।
जिला परिषद सीईओ सिद्धार्थ पिलानीचामी ने बताया- राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिले वार के 32 अमृत सरोवर तालाबों का चयन कर जल महोत्सव कार्यक्रम जिले भर में मनाया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर जल स्रोतों का पूजन किया गया है। बाड़मेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर जल संरक्षण बहुत ही जरूरी है। इसको लेकर आम जनता, स्वयंसेवी संगठन, स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठ की देवी, सरपंच खरथाराम, पंचायती राज विभाग के अधिकारी, स्कूली बच्चे व स्थानीय लोगों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।