PALI SIROHI ONLIN
बाडमेर-बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर घायल हो गया। हादसा रविवार को नेशनल हाइवे 68 पर गुड़ामालानी रामजी की गोल के पास हुआ। सूचना मिलने पर रामजी गोल चौकी प्रभारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतकों के शवों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए।
रामजी की गोल चौकी प्रभारी प्रहलादराम ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग रामजी की गोल से बोर चारणान की तरफ आ रहे थे। सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भोमाराम (30) पुत्र लिखमाराम, मुकेश पुत्र नानकाराम (25) निवासी आकली बोर चारणान और नारणाराम (30) पुत्र अमराराम निवासी तारातरा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एम्बलऐंस से धोरीमन्ना हॉस्पिटल लाए। वहां पर भोमाराम और मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रामजी की गोल पुलिस, धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की जाएगी।
दो युवक पड़ोसी और तीसरा दोस्त
भोमाराम व मुकेश एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी हैं। नारणाराम दोनों का दोस्त है। तीनों बाइक पर बोर चारणान जा रहे थे। पुलिस सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*