PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बीकानेर-बालोतरा मेगा हाईवे पर थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। 4 साल का मासूम मां की गोद से उछलकर झाड़ियों में जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हादसा सिणधरी इलाके के गांदेसरा गांव में शनिवार शाम 4 बजे हुआ।
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- हादसा गांदेसरा गांव के चापल माता के मंदिर के पास हुआ। गांदेसरा निवासी हड़मत सिंह (40), पत्नी कांता कंवर (38) और बेटे दिलीप के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान थार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा घायल हो गया, जिसे लोगों ने सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहा था परिवार
स्थानीय निवासी टीकमाराम ने बताया कि हड़मत सिंह किसान था। वह परिवार के साथ पायला कलां गांव में रिश्तदारों से मिलकर गांव लौट रहा था। युवक के तीन बेटियां और एक बेटा है। हादसे के समय बेटियां घर पर ही थी। थार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।