PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले की डीएसटी और सेड़वा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोडेड 7 राउंड बरामद किए है। पुलिस दोनों से अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों पर बीते 5 सालों से 20 से ज्यादा मामले एनडीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, डकैती, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मामले दर्ज है।
पुलिस के अनुसार- डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि सेड़वा इलाके में दो बदमाश आए हुए है। इस पर डीएसटी प्रभारी एसआई विक्रम सिंह चारण और सेड़वा थानाधिकारी दीप सिंह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने तकनीकी और सूचान के आधार पर सेड़वा थाना इलाके में दबिश देकर सुभाष गोदाराम पुत्र जुगताराम निवासी विष्णु की ढाणी, लुणावास खारा पुलिस थाना झंवर जोधपुर और राजुराम उर्फ राजसा पुत्र दाणुराम निवासी फतेहसागर पुलिस थाना लोहावट जिला फलौदी को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक देशी पिस्तल तथा मैगजीन में लोडेड 7 राउंड जब्त किए गए है।
सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- सुभाष गोदारा और राजुराम उर्फ राजसा के खिलाफ पुलिस थाना सेड़वा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी राजूराम पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। वहीं सुभाष जोधपुर जिले के झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
दोनों पर अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मामले है दर्ज
आरोपियों आले दर्ज के बदमाश प्रवृति के है। इनके खिलाफ दर्जनों आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, फिरौती, लूट, डकेती, मर्डर का प्रयास, चोरी जैसे संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। आरोपी राजूराम के खिलाफ सांचौर जिले के झाब में 3.376 किलो एमडी सप्लायर वांटेड है। इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी राजूराम 2018 में क्राइम की दुनिया में आए और अब तक करीब 8 से जयादा मामले दर्ज है। निंबाहेड़ा में एनडीपीएस, चाखू में आर्म्स एक्ट, देचू थाने में जानलेवा हमला, लूट, लौहावट, मांगलियावास, तनोड़ा थानों में अलग-अलग 8 मामले दर्ज है। वहीं सुभाष जोधपुर जिले के झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ जोधपुर पश्चिमी एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आयुद्ध अधिनियम, जानलेवा हमला सहित 6 मामले है। इसके अलावा कोतवाली थाना जालोर, सदर पाली, फलौदी, झंवर रातानाडा जोधपुर, शिवपुरा, सिवाना में 9 मामले दर्ज है। ऐसे में सुभाष के खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज है।