PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने घर में घुसकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 2 माह वांटेड की तलाश थी, जिसके कारण उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके बाद कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस के अनुसार- पीड़िता की मां ने 3 जुलाई को थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 15 दिन पहले आरोपी प्रकाश पुत्र भोमाराम ने उसके घर में घुसकर सो रही पीड़िता को धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया और उसके बयान दर्ज करवाएं।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन भनक लगने पर वह भाग जाता था। पुलिस ने तकनीकी व सूचना के आधार पर वांटेड आरोपी प्रकाश पुत्र भोमाराम निवासी जोधपुर को डिटेन कर पूछताछ की। जुर्म प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल डालूराम, शेभूराम शामिल रहे।