PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-दो स्थाई वारण्टों में लम्बे समय से वांछित स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिला सिरोही में वांछित अपराधियो की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान के तहत देवाराम चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो स्थाई वारण्टों में वाछित स्थाई वारण्टी मोहम्मद सकील को दिनांक 27.10.2024 का गिरफ्तार किया गया।
घटनाः धारा 138 एनआई एक्ट मे जेएम कोर्ट सिरोही के कोर्ट केस नम्बर 642/2016 व 645/2019, रमजानखान बनाम मोहम्मद सकील मे जारी दो स्थाई वारण्टों मे लम्बे समय से वाछित स्थाई वारण्ट मे वारण्टी मोहम्मद सकील पुत्र हाजी हनीफ नागौरी जाति मुसलमान निवासी मज्जिद के पास फुलपुरा बासनी पुलिस थाना नागौर को कानि. अकिंत भारती 601 व कानि. विक्रमकुमार 970 द्वारा वारण्टी को फुलपुरा बासनी नागौर से गिरफ्तार किया। जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार वाछित स्थाई वारण्टीः मोहम्मद सकील पुत्र हाजी हनीफ नागौरी जाति मुसलमान निवासी मज्जिद के पास फुलपुरा बासनी जिला नागौर
कार्यवाही मे शामिल टीमः-
1 गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट
2 अकिंत भारती कानि. 601 पुलिस थाना बरलूट
3 विकमकुमार कानि 970 पुलिस थाना बरलूट