PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिला सिरोही में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अपराधियों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में गोपाल लाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट द्वारा प्रकरण सं 143/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 (8) दपसं के तहत टॉप-10 में वांछित अभियुक्त शाहिद लौहानी को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः- प्रकरण सं 143/15.11.2021 बारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बरलूट में धारा 173(8) दंपर्स के तहत टॉप-10 में लम्बे समय से वांछित अभियुक्त शाहिद लौहानी को दौराने तलाश मुखबीर की ईतला पर दस्तीयाब कर बाद पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तः शाहिद लौहानी पुत्र मोहम्मद रफिक जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी 132 कमला नेहरू नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला जोधपुर
पुलिस टीमः-
1 गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट (विशेष भुमिका) 2. मदनलाल कानि 1056 पुलिस थाना बरलूट (विशेष भुमिका)