PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक (ASI) सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद कैंपर और कार ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरोही एसपी कार्यालय में तैनात सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल अपनी बाइक पर भूत गांव से सिरोही लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें उड़ निवासी कालूराम पुत्र जोगाराम मिला, जिसने लिफ्ट मांगी। कालूराम भी बाइक पर सवार हो गया।
:
एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर, सिरोही की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार बेकाबू हो गई और उसने नारायण लाल व कालूराम की बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार नारायण लाल और कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के तुरंत बाद कैंपर और कार ड्राइवर अपने वाहनों सहित मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बरलूट थाना प्रभारी अशोक सिंह और जावाल चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एम्बुलेंस 108 की सहायता से दोनों घायलों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज के संबंध में नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों से जानकारी ली।
बरलूट थाना अधिकारी और जावाल चौकी प्रभारी ने फरार हुए दोनों वाहनों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

