PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बरलूट थाना क्षेत्र के गोल गांव में एक मकान के बालकनी में खड़ा युवक बिजली के करंट की चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बरलूट थाना क्षेत्र के गोल गांव में उड जाने वाले मार्ग पर स्थित एक मकान में रहने वाला रवि कुमार (21) पुत्र सांखला कुम्हार घर की बालकनी में खड़ा होकर किसी व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक उसका हाथ बिजली के तार को छू गया, जैसे ही करंट लगा हुआ नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बरलूट थाने के सब इंस्पेक्टर भारु राम और कॉन्स्टेबल मांगीलाल घटना स्थल और वहां से ट्रॉमा सेंटर पहुंचे परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामाल दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।