PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-दिन-दहाडे मकान का ताला तोडकर चोरी करने से पूर्व रैंकी कर चोरी की साजिश रचने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधि अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल घानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में श्री गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय डीसीआरबी व डीएसटी टीम द्वारा थाना बरलूट के प्रकरण से 74/2024 में धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस 2023 में दिनांक 04.07.2024 को दिन में करबा बरलूट में हुई बंद मकान में हुई चोरी की वारदात को ट्रेसआउट कर घटना मे चोरी किये गये जेवरातो को प्राप्त कर आगे बेचने का सह आरोपी मगेश कुमार को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। मकान में रखे सोने के जेवरात चोरी करने हेतु चोरी की वारदात से पुर्व मकान की रैकी कर चोरी की साजिश रचने वाली अभियुक्ता पुरण कंबर को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 04.07.2024 को परिवादी भंवरसिंह पुत्र हरिसिंह जाति राजपूत उम्र 63 साल पेशा खेती निवासी बरलूट थाना बरलूट जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04.07.2024 को मैं व मेरी पत्नि काम से बहार गये हुये थे घर पर कोई नही था जिस पर अज्ञात चोरो ने मौका देखकर मकान का ताला तोडकर मकान में रखे हुऐ जेवरात चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण की घटना को गंभीरता से देखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में वांछित अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर प्रकरण में वांछित आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर दिनांक 02.08.2024 को गठित टीम द्वारा प्रकरण के वांछित आरोपी दिनेशपुरी व गोर्वधनसिंह उर्फ पिन्टुसिंह, गोमाराम व मगेंशकुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में प्रार्थी भंवरसिह के साली की लडकी पुरण कंवर जो भंवरसिंह के घर पर आना जाना रहता था भंवरसिंह के घर की पुरी जानकारी थी, पुरण कंवर द्वारा भंवर सिह के मकान में रखे सोने के जेवरात चोरी करने हेतु चोरी की वारदात से पूर्व मकान की रैकी कर चोरी की साजिश रचने वाली अभियुक्ता पुरण कंवर को गिरफ्तार की गई। अभियुक्ता पुरण कंवर को बाद अनुसंधान आज रोज माननीय न्यायालय में पेश की जायेगी। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्ताः- पुरणकंवर पुत्री तेजसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 33 साल निवासी कृष्णगंज पुलिस थाना सिराही सदर हाल रामदेव गली कालन्द्री थाना कालन्द्री जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1 गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
2.वगताराम सउनि पुलिस थाना बरलूट।
3. दिनेशकुमार कानि 148 पुलिस थाना बरलूट।
4. भीखाराम कानि 279 पुलिस थाना बरलूट।
5 दुर्गाकंवर मकानि 1103 पुलिस थाना बरलूट।
6 मनीताकंवर मकानि 1085 पुलिस थाना बरलूट।