PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधित अपराधों के रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट द्वारा गठित टीम हैड कानि पकाराम मय जाब्ता द्वारा चोरी की वारदात को ट्रेसआउट कर तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर चोरी के लोहे के पाईप बरामद किये।
घटना विवरणः- दिनांक 20.09.2024 को प्रार्थी भैराराम ने थाना पर रिपोर्ट दी कि मैं वर्तमान में जलदाय विभाग सवणा-रायपुरिया की ऑडम स्कीम की तरफ से कार्य करता हूँ। सतापुरा ओपन वेल के पास जीआई कम्पनी के 63 एमएम के 20 फिट के 4 व 10 फिट का 1 पाईप रखे थे इसकी देख हनीफखान करता था। लेकिन दिनांक 18.09. 2024 रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा इन पाइपो को चोरी कर ले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 96 दिनांक 20.09.2024 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर तकनीकी सहायता व आसुचना संकलन कर मुखबीर ईतलानुसार प्रकरण में चोरी करने वाले तीन मुलजिमानों वचनाराम, भगवानाराम व मांगीलाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोहे के कुल चार पाईप बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. वचनाराम पुत्र गोकलाराम जाति भील उम्र 29 साल पैशा मजदुरी निवासी सतापुरा पुलिस थाना बरलूट
02. भगवानाराम पुत्र पोपटलाल जाति जोगी उम्र 19 साल पैशा खेती निवासी सवली पुलिस थाना कैलाशनगर हाल मनोरा पुलिस थाना बरलूट
03. मांगीलाल पुत्र नैनाराम जाति जोगी पैशा खेती उम्र 23 साल निवासी सवली पुलिस थाना कैलाशनगर हाल मनोरा पुलिस थाना बरलूट
पुलिस टीमः-
1 गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
2. पकाराम हैड कानि 247 पुलिस थाना बरलूट।
3. हनुमानाराम कानि 917 पुलिस थाना बरलूट।
4. दिनेशकुमार कानि 148 पुलिस थाना बरलूट।
5 हर्षण कानि 324 पुलिस थाना बरलूट।