PAL SIROHI ONLINE
बालराई में आयोजित होने वाला सभाग स्तीय युवा महोत्सव स्थीगत, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित कि ।
(चौथाराम मीणा )
कीरवा 27 दिसबर । बालराई गांव में स्थित श्रीमति भंवरीबाई/ घेवरचद सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पाली संभाग स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने वाला था । लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह के निधन हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थीगत किया गया । इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रतिभागीयो व कर्मचारियो ने शोक सभा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली राहुल राजपुरोहित , अतिरिक्त जिला शिक्षा माध्यमिक अधिकारी प्रवीणकुमार जागिड , बालराई सरपंच केसाराम कुमावत , प्रधानाचार्या ओमप्रकाश तवर , कीरवा प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव , नारायणलाल प्रजापत , ग्राम विकास अधिकारी भैराराम घाची , कनिष्ठ लिपिक भवरलाल मीणा , ताजमोहमद पठान, बस्तीमल , मिश्रीलाल , लक्ष्मण सिह गिरवर , कानाराम चौधरी , मोतीलाल सहित कई कर्मचारी व प्रतिभागी उपस्थित थे । पाली , सिरोही , जालोर जिला से प्रतिभागी पहुंचे थे ।
दुःखद विज्ञापन