PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई जगह बाजार में पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई। सुबह के समय धूप खिली हुई थी और हल्की उमस थी। दोपहर 12 बजे बाद मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और तेज बिजली कड़कने के साथ बारिश शुरू हो गई
उदयपुर शहर सहित जिलेभर में देर शाम में रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम ठंडा हो गया। गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई है। मौसम विभाग की माने तो उदयपुर के अलावा कोटा संभाग में 25 और 26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है।