PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। सोमवार सुबह से जयपुर के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही। आज (26 अगस्त) भी 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 जिलों में येलो अलर्ट है। साथ ही आज और कल (26 और 27 अगस्त) 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवा चल सकती है।
मलबा में दबा युवक
जयपुर के चांदपोल बाजार, तोपखाना रास्ते में रविवार रात करीब ढाई बजे जर्जर मकान गिर गया। इसके मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। उधर, गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम के बालघाट इलाके के गंभीर नदी में रविवार शाम करीब 6 बजे तीन युवक बह गए थे। तीनों ने बबूल के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।
राजस्थान में इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4MM बरसात अब तक हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस दौरान 350.1MM होती है।
भीलवाड़ा के करेडा में सबसे ज्यादा बरसात
सबसे ज्यादा बरसात (पिछले 24 घंटे में) भीलवाड़ा के करेडा में 95 एमएम दर्ज हुई। भीलवाड़ा के ही आसींद में 75, सहाड़ा में 79, कोटड़ी में 57, राजसमंद के रेलमगरा में 51, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 51, डूंगरपुर के गणेशपुर में 62, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 82, राश्मी में 77, भोपालसागर और कपासन में 65, पाली के जैतारण में 66 और झालावाड़ के खानपुर में 57 एमएम बारिश हुई।