PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में मंगलवार सुबह करीब एक 1 घंटे अच्छी बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सिरोही जिला मुख्यालय पर 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रेवदर में 45 एमएम, आबू रोड में 10 एमएम, माउंट आबू में 18 एमएम, पिंडवाड़ा में 28 एमएम, शिवगंज में 3.5 एमएम, रेवदर में 14 एमएम और गणगौर बांध के पास 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।
इस वर्ष बरसात का दौर शुरू होने के बाद सिरोही जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह 5 बजे के बाद करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। यह इस सीजन की सबसे तेज बरसात रही। सिरोही जिला मुख्यालय पर 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रेवदर में 45 एमएम, आबू रोड में 10 एमएम, माउंट आबू में 18 एमएम, पिंडवाड़ा में 28 एमएम, शिवगंज में 3.5 एमएम, देवदर में 14 एमएम और गणगौर बांध के पास 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जिले में रेवदर तहसील का टोकरा बांध, भीलवाड़ा तहसील के वास बंद और वालोरिया बांध ओवरफ्लो चल रहा है। इसके अलावा दूसरे बांध अभी भी खाली पड़े हैं। रेवदर का उडवारिया और पिंडवाड़ा का रूप सागर बांध में 50% से अधिक पानी है। इसके अलावा सभी बांध में आधे खाली हैं। जिला मुख्यालय पर हुई बरसात के चलते जगह-जगह पानी का भराव होने से लोगों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियों में भरे कचरे के सड़क पर फैलने से ज्यादा परेशानी हुई।
बिजली गिरने से मकान ढहा, मलबे में दबने से पति-पत्नी घायल
सिरोही जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सुबह तेज बारिश के दौरान राजपुरा गांव में एक मकान पर बिजली गिरने से मकान धराशाही हो गया। मकान में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। उनकी चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले विक्रम देवासी आए और अन्य लोगों की मदद से वेनाराम और उसकी पत्नी भूरी देवी को मलबे से बाहर निकाला। मलबा गिरने घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उनके तीन बच्चे रामाराम, लक्ष्मण और दीपक को कुछ नहीं हुआ। वहीं, पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भूला गांव की साजला फली में अचानक बिजली गिरने से पशुपालक नैनिया पुत्र गला गमेती भील की दो बकरियों की मौत हो गई।