PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर के एरिया में 1 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। भारी बारिश के कारण जैसलमेर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई।
मोहनगढ़ कस्बे में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। यहां निचली बस्तियों में पानी भर गया। यहां भाट बस्ती, भील बस्ती, जोगी बस्ती और गवारिया बस्ती के करीब 500 लोगों को मोंटेंसरी स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल समेत कृषि मंडी आदि में शिफ्ट किया गया।
मोरेल पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बहा युवक
जयपुर जिले में भारी बारिश के चलते मोरेल बांध में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है। बांध के ओवरफ्लो होने के बाद मोरेल नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते एक बार फिर सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मार्ग पर बहतेंड़ गांव के पास मोरेल नदी की पुलिया पर 2 फीट से ज्यादा पानी की चादर चल रही है। लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। जिसके चलते शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया।
पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक सहित बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक बाइक सहित सुरक्षित मोरेल नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद मलारना डूंगर और बाटोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मोरेल नदी की पुलिया पर हो रही भीड़ को खदेड़ा गया।
जोधपुर में बारिश से खेतों में भरा पानी
जोधपुर के लोहावट क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से गांव-ढाणियां और खेत जलमग्न हो गए हैं। लोहावट के पास गांव विष्णु नगर नेड़ानगर, विश्नावास, संगीत कॉलोनी में जलभराव की स्थिति के चलते 150 घर पानी से घिर गए है। खेतों में जलभराव होने से बाजरा, ग्वार सहित खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है।
मगरा से निकलने वाले तेज बहाव के पानी ने जोधपुर-फलोदी स्टेट हाईवे रुपाणा जेताणा, विष्णु नगर के खेतों व ढाणियों को पानी में घेर लिया। शुक्रवार को लोहावट क्षेत्र में 61 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया। तेज बारिश जलभराव से शुक्रवार को लोहावट में 50 से ज्यादा कच्ची रहवासी-ढाणियां ध्वस्त हो गई।
एनीकट टूटा, लीलड़ी नदी में पानी का बहाव तेज
पाली जिले में सोजत इलाके में बह रही लीलड़ी नदी में 32 पुलिया पर पानी का बहाव बढ़ गया है। धारेश्वर महादेव के पास एनीकट टूटने से अचानक पानी बढ़ गया। इस पर प्रशासन ने इस रास्ते पर आवाजाही बंद करवा दी है।