
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-राजस्थान में मानसूनी बरसात का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। प्रदेश के कई जिलों में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इस बीच शाम होते होते प्रदेश के कई जिले बारिश से तर हो सकते हैं। इस संबंध में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
अंधड़ की भी चेतावनी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर जोधपुर, पाली, टोंक, बाड़मेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश का एक-दो दौर चल सकता है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ भी आ सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां येलो अलर्ट जारी
वहीं बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, नागौर, जयपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतागपढ़, भरतपुर, धौलपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिर सकती है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले जोधपुर शहर में अलसुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया।


