PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-करौली में बाढ़ जैसे हालात के बीच मंगलवार सुबह भी बारिश हुई। कॉलोनी और सड़कों पर भरा पानी कम नहीं होने से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जयपुर में कई दिनों बाद हल्की धूप खिली। बूंदी में इंद्राणी बांध ओवरफ्लो हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज करौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। सीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए।
नागौर में दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई। जोधपुर में शाम 5:15 बजे मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे तेज बारिश शुरू हुई। सीकर के धोद रोड पर एक मकान गिर गया। भारी बारिश की वजह से जोधपुर और दौसा जिले के गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूलों में 14 अगस्त (बुधवार) की छुट्टी की घोषणा की गई है।
नीमकाथाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में शाम 5 बजे खदान में भरे बारिश के पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण राजस्थान में 3 दिन में 28 मौत हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले में आई बाढ़ का हवाई सर्वे किया। उधर, भाजपा नेता और विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को बारिश के बाद बिगड़े हालात का जायजा लिया। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भारी बारिश अगले दो दिन जारी रहेगी।
जोधपुर में सड़कें लबालब, वाहन फंसे
जोधपुर में मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे से बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण एमडीएम हॉस्पिटल रोड समेत शहर की अन्य सड़कों पर पानी भर गया है। कई वाहन पानी में फंस
गए।
हिंडौन में किरोड़ी लाल ने ट्रैक्टर से किया निरीक्षण करौली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कॉलोनी-मोहल्लों के रास्तों और घरों में जल भराव से लोगों को परेशानी हो रही है।लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। मंगलवार को भी करौली में बारिश हुई।
सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को ट्रैक्टर से करौली के हिंडौन सिटी में बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया।
जयपुर में जलमहल की मछलियां सड़क पर आईं जयपुर में रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद हालात काफी खराब हैं। शहर में जगह-जगह सड़कें टूट गईं। अभी भी कुछ इलाकों में पानी भरा हुआ है। जलमहल की मछलियां नालों के जरिए मानबाग चौराहे की सड़क पर आ गईं। जिन्हें बच्चे पकड़ते नजर आए। जयसिंहपुरा खोर, घड़ली की डूंगरी, सुपर बाजार में कॉलोनी के बाहर नाले पर बनी पुलिया टूट गई