PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-मौसम विभाग ने आज रविवार को डबल अलर्ट जारी किया है। इस डबल अलर्ट के अनुसार राजस्थान के 32 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अजमेर, टोंक, राजसंमद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाडमेर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर जिलों के लिए मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो दौर तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
प्रदेश के 21 जिलों के लिए Yellow Alert जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में बूंदी, कोटा, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
26 अगस्त के लिए मौसम का Prediction
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र 24 घंटों में मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान की ओर आगे बढ़ेगा। जिससे कोटा, उदयपुर व जोधपुर में भारी बारिश की आशंका है। कोटा में दिन में बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई। झालावाड़ शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश हुई। 26 अगस्त को कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में अतिभारी बारिश होने की संभावना है।