PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़ -केंद्रीय केबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के दिल्ली से जोधपुर प्रवास पर जाते समय रविवार को उपखंड के ग्राम बर में भाजपा नेता गिरवरसिंह व पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानसिंह इंदा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
बर के एक निजी रिसॉर्ट में भाजपा नेताओं से रायपुर – जैतारण क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश की जानकारी ली तथा स्थानीय किसानों से चर्चा की। रेलमगरा में बर की पूर्व सरपंच गजेन्द्र कंवर इंदा के कार्यकाल में बने चार एनिकट की वर्तमान स्थिति को जाना। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे आकर हर संभव मदद व उनके लिए प्रयास करने की बात कही।
इस मौके राजकुमारसिंह बिराटिया खुर्द व स्थानीय ग्रामीणों ने शेखावत को उपखण्ड के बिराटिया खुर्द में स्थित छोटा रुचेचा कहे जाने वाले बाबा रामदेव मंदिर पर 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले मेले में शिरकत करने का आग्रह किया। इस पर शेखावत ने मेले में आने का आग्रह स्वीकार हुए इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप मे भी विकसित करने आश्वासन दिया। ज्ञात रहे बाबा के समाधि स्थल जैसलमेर जिले के रामदेवरा के बाद बाबा का दूसरा बड़ा मंदिर रायपुर के बिराटिया खुर्द में स्थित है। यहां हर साल लाखों भक्त आते हैं।
इस मौके पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानसिंह इंदा, रायपुर उपप्रधान पशुपतिसिंह, राजकुमारसिंह, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र माली, धर्माराम माली, राजेंद्रसिंह, कालूसिंह, शहाबुद्दीन बिराटिया, राकेशसिंह, विजय परिहार समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे