PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़-ब्यावर में एसपी श्यामसिंह ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कुल 118 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 5 थानाधिकारी, 19 सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई), 21 हेड कांस्टेबल और 78 कांस्टेबल शामिल है।
इस व्यापक फेरबदल में सबसे महत्वपूर्ण नियुक्ति मंजू मुलेवा की जैतारण के एसएचओ के रूप में हुई है। अन्य प्रमुख नियुक्तियों में पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन ब्यावर से थानाधिकारी बार बनाया गया है। नवनियुक्त गजराज को साकेतनगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धोलाराम परिहार का तबादला जैतारण से रास थाने में किया गया है और राजेश तिवाड़ी को बदनौर का थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त विद्या मीणा को एसआईटी महिला सेल ब्यावर में तैनात किया गया है, जबकि ओमप्रकाश को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन ब्यावर में नियुक्त किया गया है। द्वितीय थानाधिकारी के पदों पर महेशचंद को जैतारण, दिलीपसिंह को विजयनगर, सरवर खां और दीपाराम को साकेत नगर तथा बाबूलाल को रायपुर थाने में नियुक्त किया गया है। निमाज पुलिस चौकी के प्रभारी कैलाश नायक को उनके अनुरोध पर रायपुर थाने में भेजा गया है। रायपुर से भंवरलाल खोजा का तबादला मसूदा में किया गया है और चेलाराम को पुलिस लाइन ब्यावर से थाना सदर ब्यावर में स्थानांतरित किया गया है।