PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़-ग्राम पंचायत बिरांटिया खुर्द के ग्राम विकास अधिकारी मनोज राव को निलंबित कर दिया गया है। विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा ने उन पर विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू आवासहीन व्यक्तियों को भूखंड भूखंड आवंटन के कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
मीणा ने बताया कि राव ने राजकीय कार्य के निर्धारित समय का पालन नहीं किया और अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया। इस कारण, राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 13 के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान राव को मुख्यालय पंचायत समिति रायपुर में रखा गया है।