PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़- सेंदड़ा थाना क्षेत्र से 300 मीटर दूर सेलीबेरी चौराहे से गुरुवार को एक युक्क का अपहरण कर चार घंटे तक घुमाने के मामले में सेंदडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही है।
सेंदडा थाना प्रभारी रामकिशन सैनी ने बताया कि आरोपी हितेश घटना के बाद ट्रेन पकड़कर दोस्त के पास अहमदाबाद चला गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन पर दोस्त लेने नहीं पहुंचा तो 10 घंटे के इंतजार के बाद आरोपी ने अपना फोन स्विच ऑन किया। पुलिस को जैसे ही लोकेशन मिली तो हितेश को पकड़ लिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी हितेश को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे दो दिन की रिमांड पर सौंपा है। पुलिस फरार भरत व स्कार्पियो को बरामद करने का प्रयास कर रही है। ब्यावर अजमेर सहित राजसमंद व भीलवाड़ा जिलों में बदमाश की तलाश के लिए टीम भेजी गई है
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*