PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-देश के नौ जिलों के तकरीबन एक हजार स्काउट-गाइड के लिए टेंट सिटी बनाई गई। राजकीय एकलव्य खेल छात्रावास लोधा में बनाई गई इस टेंट सिटी में स्काउट-गाइड पांच दिन रहेंगे। जहां इन्हें अपना कल्चर, अनुभव और खानपान अन्य जिलों के स्काउट-गाइड्स से साझा करने और दूसरों की चीजों का जानने समझने का अवसर मिलेगा। इन स्काउट्स-गाइड्स को सुनागरिक बनाने की दिशा में राजस्थान स्काउट-गाइड की
ओर से 5वां राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जनजाति महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन समारोह 20 सितंबर को प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया जाएगा। महोत्सव को लेकर राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड के अधिकारियों के द्वारा ब्राउशर का विमोचन किया गया।
सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि लोधा खेल छात्रावास में होने वाले महोत्सव के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसमें 85 टेंट लगाए गए हैं। यहां एक हजार बच्चों और शिक्षकों का आवास होगा। इस महोत्सव में स्काउट गाइड द्वारा हाइकिंग, भ्रमण, एडवेंचर, जन चेतना, झांकी प्रदर्शन और कई सारी फन एक्टिविटीज की जाएंगी।
इनका कहना है
स्काउट गाइड के लिए अनुशासित होना मुख्य है। विभिन्न शिविरों और महोत्सव के पीछे यह ध्येय होता है कि स्काउट गाइड काफी कुछ सीखें। इस महोत्सव में निर्धारित गतिविधियों के जरिए बच्चों को बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर प्राप्त होगा।