PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली दांतीवाड़ा
बाली उपखंड के फालना के निकट दांतीवाड़ा ग्राम में पैंथर के हमले से कृषक हुआ घायल घायल को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया बाली चिकित्सालय जहां उसका उपचार है जारी सूत्रों के अनुसार पैंथर ने सुबह करीबन 7:30 बजे किया हमला दांतीवाड़ा पांचलवाडा मेन रोड पर किया हमला।
पैंथर के हमले से गोविंद कुमार पुत्र मोहनलाल जाति माली निवासी शिवतलाव जो बाइक से दांतीवाड़ा गांव की और आ रहा था की एक पैंथर ने घात लगाकर कर दिया हमला घटनास्थल पर वाहनों की आवाजाई को देखकर पैंथर युवक को घायल छोड़कर भाग गया लोगों ने घायल को पहुंचाया चिकित्सालय पैंथर द्वारा मानव जिंदगी पर हमला करने के चलते स्थानीय कृषकों पशुपालकों नागरिकों में भय व्याप्त है वही ग्रामीणों ने पैंथर की पुख्ता निगरानी करने की मांग की है।
https://www.instagram.com/reel/C-1u5LStu6-/?igsh=MWh5eDJteXBtamJkaw==
वीडियो