PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना इलाके में एक युवक नाबालिग लड़की (14) को 10 दिन से परेशान कर रहा था। लड़की ने बताया कि स्कूल या ट्यूशन जाते वक्त युवक पीछा करता था। लड़की के पिता ने घाटोल थाने में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में लड़की पिता ने बताया- मेरी 14 साल की बेटी स्कूल में पढ़ती है। बड़ी बेटी रोजाना उसे स्कूटी से स्कूल और ट्यूशन छोड़ने जाती है। 13 सितंबर को स्कूल में छुट्टी होने के कारण छोटी बेटी घर पर ही थी। वह घर के बाहर दुकान पर बैठी थी।
सुबह करीब 10 बजे एक युवक बाइक लेकर दुकान की तरफ आया। उसने गंदा इशारा किया। इसके बाद बेटी ने मां को बताया। कुछ देर बाद युवक वापस आया। बेटी ने तुरंत अपनी मां को बुलाया। मां ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में जानकारी मिली कि लड़का देलवाड़ा रावणा गांव का रहने वाला है।
इसके कुछ देर बाद लड़की के पिता भी मौके पर पहुंच गए। बेटी ने बताया कि युवक 10 दिन से लगातार पीछा कर रहा था। वह इशारे करता है। पिता ने पूछताछ की तो गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भाग गया। बेटी की सुरक्षा को देखते हुए पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की।