
PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर क्षेत्र में एक नदी में पानी का बहाव तेज होने से ट्रेक्टर चालक और ट्रैक्टर दोनों पानी में बह गए।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि हादसा मकनपुरा और वाडा गांव को जोड़ने वाली एक नदी पर हुआ। जहां से सरवनी निवासी 20 साल का दिनेश पुत्र सुखराम ट्रैक्टर लेकर गुजर रहा था।
ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी
डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि दिनेश जब पूल पर से गुजर रहा था तब पुल पर अचानक ट्रैक्टर बंद हो गया। इसी दौरान मध्यप्रदेश में तेज बरसात के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और ड्राइवर ट्रैक्टर सहित नदी में बह गया। ड्राइवर जिंदा है या नहीं वो तो तलाश करने के बाद ही पता चल पाएगा।
मौके पर जमा भीड़
हादसे के दौरान जो लोग आसपास थे उन्होंने दानपुर थाने में सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। बांसवाड़ा से भी डीएसपी गोपीचंद मीणा और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जो फिलहाल नदी में बहे ड्राइवर का रेस्क्यू करने में जुट हैं। यह हादसा दोपहर सवा एक बजे होना बताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है और लोग मौके पर जमा हैं।


