PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-घाटोल उपखंड मुख्यालय से सटे गांव चौकड़ी में श्मशान तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। गांव से श्मशान तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं होने से बारिश के मौसम में किसी के मौत मरण होने पर अंतिम संस्कार ग्रामीणों के सामने गंभीर समस्या बन जाता है। गौरतलब है कि चौकड़ी गांव में श्मशान हरो तालाब के पेटे में बना हुआ है। बारिश में तालाब में पानी भर आने के बाद 6 से 8 माह तक पानी का लेवल हाई रहने के कारण श्मशान घाट के आस पास 3 से 4 फीट पानी भरा रहता है। ऐसे में बारिश के मौसम में गांव में किसी के मौत मरण होने पर श्मशान घाट जाने का संकट आ खड़ा होता है। यह हालात मंगलवार को उपजे जब चौकड़ी में एक जने की मौत होने पर ग्रामीणों को अन्तिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में होकर जाना पड़ा और अन्तिम संस्कार की क्रिया पूर्ण की। ग्रामीणों ने सड़क की व्यवस्था करने की मांग की।