PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 लेवल-2 में डमी अभ्यर्थी बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और कार्रवाई की। पुलिस ने एक महिला अभ्यर्थी के लिए डमी कैंडिडेट का बंदोबस्त करने वाले आरोपी पटवारी कुशलगढ़ के काकनवानी निवासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर बारिया को गिरफ्तार किया है। चंद्रशेखर हाल में सिरोही के पिंडवाड़ा में पटवारी है।
पुलिस के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में कुशलगढ़ के टीमेड़ा बड़ा पोस्ट के मुन्नीपाड़ा आमलीपाड़ा की गीता पत्नी राकेश देवदा ने परीक्षा केंद्र पर खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। गीता हाल ही में राउमावि पंडवाल उकार में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत है। पुलिस अब आरोपी चंद्रशेखर से ये पता करने में जुटी है कि उसने और भी अभ्यर्थियों के लिए डमी कैंडिडेट उपलब्ध कराये थे या नहीं। गौरतलब है कि पुलिस की ओर से सरकारी भर्ती परिक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में लगातार कार्रवाई कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
अभी नहीं पुता जानकारी
इधर, पिण्डवाड़ा तहसीलदार मोहनलाल ने बताया कि चंद्रशेखर बारिया पिण्डवाड़ा तहसील कार्यालय में कार्यरत है। शुक्रवार तक उसने ड्यूटी की है, शनिवार को तहसील कार्यालय की छुट्टी के बाद सोमवार को ड्यूटी पर नहीं आया। अब सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि रीट भर्ती के मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा है। अभी इस मामले की पुता जानकारी नहीं है। इधर, स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बताने से बचती रही।