PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले के 20 पिकनिक पॉइंट पर हादसों का जोखिम है। अब प्रशासन चेतावनी बोर्ड लगवाएगा। हालांकि कड़ेलिया झरने में हुए हादसे बाद जिला प्रशासन जागा है। जलाशयों के किनारे चेतावनी बोर्ड व अन्य सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल डिफेंस की टीम ने जिला प्रशासन को जमीनी स्थिति की रिपोर्ट भेजी है।
कलेक्टर इन्द्रजीत यादव ने सभी ग्राम पंचायतों को उनके क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिए। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने भी समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी बरसात के सीजन में लोगों के एकत्र होने की संभावना है, वहां सुरक्षा इंतजाम हों, ताकि किसी की जान न जाए।
यहां बना रहता है खतरा
बांसवाड़ा जिले में कड़ेलिया झरना, जुआफॉल, भुवा दर्रा, कंगालिया पुल आंदपुरी, गेमन पुल, माही डेम बैकवॉटर, चाचा कोटा, सागड़ोद डेम, हिरण नदी में सूली (नागदारा), मंगलेश्वर पुल, बेणेश्वर धाम, गढ़ी में भंडार तालाब, झोल्लाफॉल नौगामा, भीमकुंड, माही राइट और लेट केनाल, भैरव मंदिर आनंदपुरी, थापड़ा पुल, गढ़ी-परतापुर में माही नदी, कागदी डेम और हेरो डेम को डेंजर जोन घोषित किया है।
सिविल डिफेंस की टीम ने प्लान भेजा
सिविल डिफेंस प्रभारी व स्काउट के सीओ दीपेश शर्मा ने बताया कि टीम में वर्तमान में 75 जवान हैं। तैराक, गोताखोर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, नर्सिंगकर्मियों के साथ अन्य लोग हैं। जिलेभर में 20 से अधिक पिकनिक स्पॉट चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दी है।
जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया- जिले भर की ग्राम पंचायतों को आदेश दिए हैं कि पिकनिक स्पॉट पर व्यवस्थाएं करें। कम से कम चेतावनी व जागरूकता वाले बोर्ड तो लगाएं ही।