PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-पंचायतीराज विभाग में आदेश की अवहेलना के मामले में एक वीडियो और दो कनिष्ठ सहायकों को सस्पेंड किया गया है। मामला बांसवाड़ा की पंचायत समिति आनंदपुरी क्षेत्र का है।
पता दें कि इन दिनों प्रधानमंत्री आवास को लेकर विभाग में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। कार्यप्रगति धीमी पाकर कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने खुद फीडबैक लेकर सख्ती से काम लेना शुरू किया। इससे पहले पीएम आवास के लक्ष्यों को लेकर विभाग के शासन सचिव ने तीन दिन अवकाश के बावजूद दफ्तर खुले रखने और मुख्यालय नहीं छोड़ने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।
बावजूद इसके पंचायत समिति सभागार में कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की ओर से बुलाई बैठक से ग्राम पंचायत चिकली तेजा के कनिष्ठ सहायक लालशंकर खांट, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल खराड़ी और आनंदपुरी पंचायत के कनिष्ठ सहायक प्रभुलाल पारगी के गैर हाजिर रहने के हालात सामने आए।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि इनमें एक कार्मिक पावागढ़ यात्रा पर गया हुआ है, जबकि उसे 88 आवास का लक्ष्य दिया गया। इसके मुकाबले 11 की मंजूरी ही हो पाई है।
ताक पर मेरिट, बाद के आवेदन कर रहे आगे
मामले में चिखली तेजा के दोनों कार्मिकों खांट एवं खराड़ी के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन लक्ष्य अनुरूप वरीयता अनुसार जमा नहीं करने की लापरवाही भी रही।
विकास अधिकारी विनोद पारिख के अनुसार मैरिट अनुसार आवेदन जमा नहीं करने पर सिस्टम स्वीकार नहीं करता। इससे कार्यप्रगति सामने नहीं आती। इस लेकर मौखिक, दूरभाष, वॉट्सऐप और फिर जारी नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया गया, तो अब चार्जशीट जारी कर निलंबन कर दोनों को जिला परिषद भेजा गया है।
कुशलगढ़ से शिकायत आई, फिर भी नहीं सुधार
एक अन्य निलंबित आनंदपुरी के कनिष्ठ सहायक प्रभुलाल पारगी की आवेदन मेरिट अनुसार जमा नहीं करने की लापरवाही के साथ मुख्यालय पर नहीं रहने की शिकायत पहले भी रही है। पारगी मूल रूप से कुशलगढ़ क्षेत्र से है, जहां पूर्व में विधायक तक शिकायत पहुंची तो उसे हटाकर आनंदपुरी में लगाया गया। इसके बाद भी उसका ढर्रा नहीं सुधरा तो अब उसे निलंबित किया गया है।